भीलवाडा। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा आयोजित एक प्रेरणादायक काव्य गोष्ठी में कवि राजेंद्र व्यास ने अपने काव्य पाठ से कार्यकर्ताओं को बचकानी हरकतों को छोड़कर गंभीर और जिम्मेदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी रचना परिषद आकाश बने ग्रह नक्षत्र बन पीड़ितों के आंसू पोछो..के माध्यम से परिवर्तन के इस दौर में सेवा के जज्बे को जगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रहलाद पारीक ने पहलगाम हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने माँ के विश्वास के बिना जीवन असम्भव है कहकर जीवन में मातृशक्ति के महत्व को रेखांकित किया। कवयित्री शिखा अग्रवाल ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। काव्य गोष्ठी के समापन के पश्चात शाखा की इस वर्ष की प्रथम मासिक बैठक आयोजित हुई। शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल एवं सचिव के जी सोनी ने अप्रैल माह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में प्रांत द्वारा निर्देशित संपर्क माह (15 अप्रैल से 15 मई) के अंतर्गत चलाए जा रहे संपर्क अभियान को तेज करने के लिए विभिन्न टोलियों का गठन कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 के संबंध में सदस्यों को सूचित किया गया और सभी बकाया सदस्यों से शीघ्र नवीनीकरण कराने का आग्रह किया गया। इस मौके पर पारस मल बोहरा, शान्तिलाल पानगड़िया, अन्नू हिम्मतरामका, विनती तापड़िया ने भी सुझाव दिए। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और सेवा भावना का संचार करने में सफल रहा।