फिल्म स्क्रीन दिखा कर दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 19 सितम्बर। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर्स दा सेंचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा मालियान में वन और वन्यजीवों पर आधारित फिल्म स्क्रीन दिखा कर वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया।
किड्स फॉर टाइगर्स कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि विद्यालय में वन्य जीवों की फिल्म स्क्रीन दिखाकर वन और वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए फिल्म के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। शारीरिक शिक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने जन्मदिन पर व सार्वजनिक स्थान और अपने घर के आस पास एक-एक पेड़ लगाने के लिए व वन और वन्यजीवों बचाने के लिए प्रेरित किया।
इसी दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई माधोपुर में भी फिल्म स्क्रीन दिखाकर वन और वन्य जीव संरक्षण व बचाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। दौरान किड्स फॉर टाइगर के वॉलिंटियर राजेंद्र बैरवा, कालूराम मीणा, मनीष प्रजापत, गोलू मीणा, संजय गौड व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!