मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की किया समीक्षा


मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की किया समीक्षा

संबंधित को जन समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने के दिए दिशा निर्देश

प्रयागराज। मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद प्रयागराज के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री ने जनप्रतिनिधिगणों द्वारा उपलब्ध करायी गयी समस्यायों से सम्बंधित पत्रों पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि जनसमस्याओं का शीघ्रता के साथ निस्तारण हो, नहीं तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए मंत्री ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आईजीआरएस पोर्टल पर आयी हुई शिकायत आपके विभाग से सम्बंधित न हो, तो उस शिकायत को सम्बंधित विभागों को समय से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने शीघ्रता से सुनवाई करते हुए राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए कहा है साथ ही पांच वर्षों से अधिक समय से लम्बित राजस्व वादों पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इसकी निरंतर जांच करते रहने के निर्देश दिए है। मंत्री ने नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत प्राप्त होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को दिसम्बर-2023 तक पूरा कराने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें :  एसडीम कोरांव से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल, एसडीम ने इंस्पेक्टर को तलब कर सख़्त कार्यवाही के दिए निर्देश

गौशालाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने गौशालाओं में बीमार पशुओं का समुचित उपचार कराने तथा उनकी नियमित देखभाल करते रहने तथा सम्बंधित अधिकारियों को इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के शौचालयों में साफ-सफाई से सम्बंधित शिकायत नहीं आनी चाहिए। कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने राशन वितरण में घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित अधिकारियों को लगातार कोटे की दुकानों की जांच करें, अगर घटतौली पायी जाती है, सम्बंधित कोटेदार की दुकान का लाइसेंस निरस्त करें। मंत्री ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि जनसुविधा केन्द्रों पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा चार्ज किया जा रहा है, जिसपर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ऐसे सुविधा केन्द्रों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने बैंको में आयें प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष काफी कम लोगो को योजना का लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के उत्थान के लिए चलायी गयी योजना है। सभी पात्र लोगो को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। ऐसे बैंक जो योजना में सहयोग नहीं कर रहे है, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। मंत्री ने अधिकारियों को थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत समाधान सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है, जिससे कि जनसामान्य को न्याय के लिए दौड़ना न पड़े। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री नेे कहा कि जो भी विवेचनाएं लम्बित है, उनको जल्द से जल्द पूरा करें साथ ही फुल पेट्रोलिंग को और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now