घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग को जान से मारा


आधी रात को सरिया लेकर घुसे, पत्नी को पीटकर गहने लूटे

भीलवाड़ा जिले के रायपुर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 65 साल के बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी। बुजुर्ग की पत्नी को भी लाठियों से बुरी तरीके से पीटा। पत्नी के चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे भाग गए।
रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंगापुर सीओ गोपीचंद मीणा, कारोई थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, बगौर थाना प्रभारी मोतीलाल व आसींद थाना प्रभारी आशाराम सहित पुलिस जाप्ता और केवीएसएस अध्यक्ष रायपुर राजेंद्र त्रिवेदी पहुंचे। सीओ गंगापुर गोपीचंद मीणा ने बताया कि सुरास गांव रविवार रात 2 बजे तीन बदमाश बुजुर्ग प्यारचंद के घर में घुस गए। बुजुर्ग की पत्नी चांदी देवी के पहने हुए सोने के गहनों को लूटने लगे। बुजुर्ग बीच-बचाव करने लगा। बदमाशों ने पत्थर से बुजुर्ग के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने लाठी और लोहे के सरियों से चांदी देवी को भी पीटा।वह भी गंभीर घायल हो गई। इसके बाद बदमाश चांदी देवी के पहने हुए और अलमारी में रखे हुए सोने के जेवर लूटकर भाग गए।
बुजुर्ग पति-पत्नी घर में अकेले रहते था। उसके दो बेटे है। दोनों व्यापार के लिए अहमदाबाद रहते थे। घटना की सूचना के बाद दोनों बेटे भी गांव पहुंच गए। मृतक की पत्नी ही हालत भी गंभीर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला चांदी देवी को सरियों और लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर में कई फ्रैंक्चर आ गए है। महिला केा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों को जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
गांव में बदमाशों का इस तरह से घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़वाने की भी मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now