Advertisement

खिडकी तोड़ कर कमरे से सोने चांदी के आभूषण सहित घरेलू सामान चोरी कर ले गए बदमाश

खिडकी तोड़ कर कमरे से सोने चांदी के आभूषण सहित घरेलू सामान चोरी कर ले गए बदमाश

पीडित की सूचना पर पुलिस ने की मौके पर जांच पडताल, आरोपियों का नही लगा पुलिस को सुराग

नदबई, 7 जनवरी।क्षेत्र के गांव रौनीजा में देर रात अज्ञात बदमाश खिडकी तोड कर एक मकान में घुस गए। बाद में एक कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। पीडित की सूचना पर पुलिस ने जांच पडताल की लेकिन, अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लग सका। सूत्रों की मानें तो पीडित जगन सिंह हवलदार अपने परिजनों के साथ कमरे में सो रहा। इसी दौरान अज्ञात बदमाश, दूसरे कमरे की खिडकी तोड़कर कमरे में घुस गए। बाद में सो रहे पीडित के कमरें की कुंदी लगाते हुए अलमारी में रखे हुए सोने-चांदी के आभूषण, घी सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जागने दौरान कुंदी बंद होने पर परिजनों ने शोर मचाते हुए समीपवर्ती लोगों को बुलाया। बाद में दूसरे कमरे में रखे आभूषण सहित अन्य सामान गायब देख पीडित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।