Advertisement

बिगड़ा मौसम का मिजाज बारिश की फुहार ने बढ़ाई ठंड

बिगड़ा मौसम का मिजाज बारिश की फुहार ने बढ़ाई ठंड

प्रयागराज। क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला कभी पुरवाई तो कभी पछुआ हवा के झकोरों से मौसम की आंख मिचोली का खेल शुरू हुआ। हवाओं में हो रहे बदलावों के बीच मौसम में आए अचानक बदलाव ने गलन के साथ ही ठंड को बढ़ा दिया है। शुक्रवार के तड़के शुरू हुई बूंदाबादी बारिश में तब्दील हो शनिवार दोपहर बाद तक जारी रही।पूरा दिन हुई रुक रुक कर बारिश ने ठंड के प्रकोप को बढ़ा दिया है। बारिश होने और धूप न निकलने की वजह से तमाम लोग दिन भर रजाइयों में ही कैद रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़नी तय है। इस बार ठंड की शुरुआत देर से हुई है,इसलिए फरवरी महीने तक ठंड पड़ने के आसार हैं।उधर बारिश की वजह से शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान सर्द हवाएं भी चलती रही। आज सूरज के भी दर्शन तकरीबन नहीं हुए। प्रयागराज में बारिश की संभावना पहले से ही मौसम वैज्ञानिक जाहिर कर चुके थे। शनिवार की सुबह शुरू हुई बारिश के बाद सड़कों के किनारे पानी लग गया।जिसकी वजह से आवाजाही में लोगों को मुसीबत उठानी पड़ी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक बार फिर से बारिश होने की संभावना बनी हुई है।क्षेत्र में सैकड़ों गांव के किसान रवि की फसल की सिंचाई को लेकर नहर की आस लगाए बैठे हैं मगर नहरों से टेल तक अभी भी सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे में अन्नदाता बदलते मौसम के मिजाज को देखकर आसमान की ओर टकटकी लगाए ताक रहे थे कि कब इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और उनके फसलों को सिंचाई और पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी और मुरझाई हुई फसलें लहलहा उठेगी। लेकिन कहते हैं ना की डूबते को तिनके का सहारा इंद्रदेव अन्नदाताओं की प्रार्थना स्वीकार की और झमाझम बौछारों की झड़ी लगा दी।अन्नदाताओं के मुरझाए हुए मायूस चेहरे लहलहाती हुई फसलों को देखकर एक बार फिर खिल उठे। हाला कि किसानों की मानें तो यह बारिश अधिकांश फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है।बता दें कि शनिवार को पूरा दिन धूप के इंतजार में बीता दोपहर बाद सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद भी ठंड व गलन में किसी प्रकार की राहत नहीं महसूस की गई। लगातार बिगड़ रहे मौसम से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक परेशानी अन्ना जानवरों, रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही है। शनिवार को हुई हल्की बरसात ने ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ा दी है। सड़कों पर कीचड़ होने से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।