गौतस्करों के हौसले बुलंद,पुलिस पर फायरिंग


गौतस्करों के हौसले बुलंद,पुलिस पर फायरिंग

भरतपुर/ पहाड़ी,मेवात क्षेत्र में जहां एक तरफ गौतस्करी रुकने का नाम नही ले रही वहीं गौतस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे है,गुरुवार को पहाड़ी थाना पुलिस के भारी जाप्ते ने कनवाडी में गौतस्करों के ठिकानों पर दबिश दी तो गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पुलिस जाप्ता वहां से लौटकर घाटमीका चौराहे पर खड़ा रहा जिसके बाद एएसपी सर्किल के कामां,गोपालगढ़,सीकरी कैथवाड़ा के जाप्ते को मौके पर बुला दोबारा दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया,थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कनवाड़ी के जंगलों में गौतस्कर गाड़ियों में भरकर गोवंश ला रहे है तुरंत पहाड़ी थाने के जाप्ते ने दबिश दी तो गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जानकारी में आया है बबूल के पेड़ों गौतस्करों ने ठिकाना बना रखा है जहां गौतस्करों द्वारा गोवंश लाया जाता है और हरियाणा तक भेजा जाता है यदि राजस्थान की पुलिस कार्रवाई करती है तो तस्कर हरियाणा सीमा में घुस जाते है और हरियाणा पुलिस कार्रवाई करती है तो राजस्थान सीमा में घुसकर फरार हो जाते है इस प्वाइंट पर मात्रा में गौतस्करी की जाती है ,पुलिस को बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि गोतस्कर हथियारों से लैस होकर चोरी की गाड़ियों में गोवंश भरकर लाते है।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : श्री कल्याजी मेले में आयोजित महिला रामरसिया लोकगीत का विधायक रामकेश मीना ने लिया आनन्द
ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चोर

पुलिस ने किया मामला दर्ज: हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू,यूसुफ पुत्र दीनू निवासी कनवाड़ी, सद्दाम पुत्र कासम,नपीस उर्फ निम्मा पुत्र कासम निवासी घाटमीका ने पिस्टल,कट्टों से पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला एसआई पृथ्वीसिंह ने दर्ज कराया है।

गौतस्करों के हौसले बुलंद,पुलिस पर फायरिंग

 

रिक्सा चुराते पकड़ा चोर तीन फरार

पहाडी-कस्बे के जाटव मोहल्ले में देर रात्रि 4 चोर चोरी की वारदात की फिराक में घूम रहे थे ,ग्रामीणों के जागने पर एक चोर को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार 4 चोर देर रात्रि को जाटव मोहल्ले में पहुंच गए जहां दो बाइक रिक्सो को चुराने की फिराक में थे जिन्हे मोहल्ले वासियों के जागने पर नीमली निवासी जाहिद मेव को दबोच लिया वहीं 3 चोर भागने में सफल हो गए सभी चोर बाइक पर सवार होकर आए थे हालांकि थानाधिकारी ने बताया कि चोरी के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है

कार्रवाई करती पुलिस

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now