कुशलगढ़|आज दशामाता के उपलक्ष पर विश्व हिन्दू परिषद की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक के द्वारा बांसवाड़ा नगर कम से कम 4 मंडलों का अवलोकन करते हुए अंतिम मे हावसिंग बोर्ड कॉलोनी शिंव मंदिर के पास पीपल के पेड़ की मातृशक्तियों के साथ पूजा अर्चना की और सुःख, शांति और समृद्धि बनी रहे नगर मे इसी माता रानी से प्रार्थना की प्रत्येक मातृशक्ति का सुहाग अखण्ड रहे इसी कामनाये करते हुए पीपल के पेड़ की परिक्रमा भी की जिसमें स्वयं विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश उपस्थिति रही उनके साथ ज़िला बाल सस्कार साधना देवड़ा उषा परमार नेहा भावसार कानू अचार संध्या रस्तोगी चंदा सिंह शशि कटारा सीमा दवे कहीं और मातृशक्ति उपस्थिति रही