उठा मां का साया, उटारदा गाँव का युवक परिवार और रिश्तेदारों के साथ गया था प्रयागराज


कुंभ से लौटते इटावा में एक्सीडेंट मां सास व ससुर की मौत, चाची सहित युवक घायल

नदबई|कुंभ से लौट रहे नदबई क्षेत्र के गांव उटारदा निवासी श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इटावा के समीप ओवरलोड ट्रक ने असंतुलित होकर तेज गति से स्विफ्ट गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते गाड़ी में सवार दो महिला सहित तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक महिला सहित गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की सूचना पर गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उटारदा निवासी गाड़ी चालक मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह अपनी स्विफ्ट गाड़ी मैं अपनी माता लीला देवी, चाची राजकुमारी पत्नी मानसिंह व हलेना थाना क्षेत्र के गांव बिजवारी निवासी अपने ससुर बच्चू सिंह व सास कमलेश देवी को शनिवार सुबह कुंभ लेकर गया था। सोमवार सुबह गाड़ी चालक मोहन सिंह कुंभ स्नान कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान जसवंत नगर इटावा के समीप ओवरलोड ट्रक ने असंतुलित होकर तेज गति से स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके चलते गाड़ी में सवार गाड़ी चालक मोहन सिंह का ससुर बच्चू सिंह, माता लीला देवी व सास कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक मोहन सिंह व चाची राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। समीपवर्ती लोगों ने घायलों को समीप के चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने चिकित्सालय में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर हादसे की सूचना पर गांव में मातम छा गया तो दूसरी ओर अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। समीपवर्ती ग्रामीण भी परिजनों को सांत्वना देते नजर आए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now