सांसद ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समस्या के निस्तारण का दिया आश्वासन


क्षेत्रीय समस्याओं के मद्देनजर सांसद प्रयागराज से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने की औपचारिक मुलाकात

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कराए जाने के संबंध में जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने प्रयागराज की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी जी से औपचारिक मुलाकात कर निवेदन करते हुए लिखित रूप से समस्या को बताया। शंकरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या का देखते हुए जूही से फीडर शंकरगढ़ के लोड को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से नए फिडर (पावर हाउस )की स्वीकृत अनुमोदन पर भी चर्चा किया। और कहा कि जनहित में उपयुक्त कार्य को केंद्र सरकार के रिवेम्प योजना में करवाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार शंकरगढ़ नगर में जल निकासी व्यव्स्था टोल टैक्स पर पर अवैध वसूली ,पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार एवं क्षेत्र के शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं सुधार पर तमाम चर्चा की। आगे उन्होंने समस्याओं को पटल पर रखते हुए शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के दो रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाए जाने के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो रेलवे क्रॉसिंग क्रमशः शंकरगढ़ से नारीबारी रोड स्थित राम भवन चौराहा से रानीगंज के बीच व सदर बाजार शंकरगढ़ से पटहट रोड के बीच तथा तीसरा घूरपुर बाजार से भींटा रोड के बीच ओवर ब्रिज का निर्माण होने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिल जाएगी। शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा का प्रमुख स्थल होने के साथ-साथ व्यापारियों का प्रमुख बाजार होने से कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11071व 11072 का शंकरगढ़ स्टेशन पर ठहराव होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।जिस पर सांसद प्रयागराज ने गंभीरता से लेते हुए समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया और जल्द समस्या को दूर करने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now