नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर पीट रहा ढिंढोरा जमीनी हकीकत में साफ-सफाई कोसों दूर
प्रयागराज। जनपद में नगर निगम का साफ सफाई का ढिढोरा पीटने की खुली पोल,नैनी थाना क्षेत्र के इंदर पुर पानी की टँकी के पास नाली में गंदे पानी का जमाव इतना ज्यादा है कि पानी सड़क पर आ गया है।एक तरफ जहां पवित्र सावन व पुरुषोत्तम मास तथा मोहर्रम का त्योहार है दूसरे तरफ पानी का सड़क पर जमाव है।जिसके कारण सड़क पर लोगो का चलना दुर्लभ हो गया है।सभासद को सिर्फ चुनाव के समय झूठे वादे करना आता है लेकिन उन्ही के गली मोहल्ले के यह नजारा नजर नही आता है।दूसरे तरफ नगर निगम ढिढोरा पिटती फिरती है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है और अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मजे मारते है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।