रेकॉर्ड 108 यजमानों के साथ हुआ गौ चिकित्सालय परिसर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का हवन और आनंद वाटिका में बही कथा सरिता


तलवाड़ा, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। स्वामी रामज्ञान तीर्थ गौचिकित्सालय लोकार्पण के अवसर पर आयोजित सत्संग महोत्सव अंतर्गत आज प्रातः गौवर्धन गौशाला परिसर में पंडित निखिलेश शुक्ला के आचार्यत्व में प्रधान यजमान विद्याधर त्रिवेदी परिवार व 108 यजमान परिवारों ने विधि विधान के साथ पूजन कर हनुमान जी का आह्वान किया,आर्केस्ट्रा के साथ पुनीत त्रिवेदी, मोहित व्यास के सुमधुर सुंदरकांड गायन के साथ हवन सम्पन्न हुआ जिसमें चौपाइयों के साथ ही भजनों और गरबो की प्रस्तुति पर सभी यजमान परिवार आनंद के साथ झूम उठे दोपहर 2 बजे मुख्य कथा यजमान अनिल भाई सोनी, विमला बहन सोनी व परिवार द्वारा व्यास पीठ पूजन उपरांत पूज्या दीदी श्रद्धा गोपाल सरस्वती के श्री मुख से नानी बाई का मायरा कथा का रस पान आरम्भ हुआ। व्यास पीठ से दीदी ने भक्तों को संदेश दिया कि अपने आप को नरसी मेहता जैसा भक्त बना लो तो कृष्ण भगवान आपकी भी मदद को दौड़े चले आएंगे।भगवान अपने सच्चे भक्तों पर असीम कृपा बरसाते है मनुष्य जीवन अनमोल है।इसका सदुपयोग कर भगवान के भजन में लग जाओ तो जीवन का कल्याण हो जाएगा,भवसागर पार हो जाता है। गौवर्धन गौशाला अध्यक्ष जयंत द्विवेदी ने बताया कि बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की चिकित्सा एवं सेवा सुश्रुषा के लिए पूज्य संत श्री गोपालचार्य गोपालानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से संभाग का पहला निजी गौचिकित्सालय गौवर्धन गौशाला तलवाडा में बनकर तैयार हो गया है।जिसका नामकरण स्वामी रामज्ञान तीर्थ गौ चिकित्सालय रखा गया है। जिसका लोकार्पण 4 अप्रेल को संत श्री के कर कमलों से हो रहा है।सत्संग महोत्सव में कल गुरुवार को कथा महोत्सव में पूज्य संत श्री गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। कथा संचालन वीणा त्रिवेदी व सुशीला वसीटा ने किया। ये जानकारी जगदीश पी व्यास प्रवक्ता गौवर्धन गौशाला तलवाड़ा ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now