नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल में बीते दिनों एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का विरोध करते हुए अंजुमन इस्लामिया और मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपी उस्मान ठेकेदार का सामाजिक बहिष्कार करते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी को सजा दिलाये जाने की मांग की गयी है।
मीडिया से रूबरू होते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा बच्ची की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा मुस्लिम समुदाय भी लेगा
यहाँ बता दे अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष (सदर), पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर घटना की निंदा करते हुए आरोपी उस्मान और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए उसे समाज से अलग कर दिया है।
और प्रशासन से भी जल्द से जल्द सख्त सजा की मांग की है साथ ही सदर शोएब शम्सी ने कहा हम पीड़ित लड़की और उसके परिवार के साथ हैं और उसके उपचार में जो भी खर्चा आएगा वह अंजुमन द्वारा वहन किया जाएगा साथ ही उस 12 वर्षीय बालिका की आगे की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी अंजुमन उठेगा।
उन्होंने कहा गुनाह करने वाले का कोई धर्म नहीं होता है। और अंजुमन उसके खिलाफ है। उन्होंने शहर के लोगों से निवेदन करते हुए कहा आपसी भाईचारा का सौहार्द बनाए रखें। बता दें
पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। और वह जेल में बंद है शहर की जनता न्यायपालिका से जल्द सजा देने की मांग कर रही है। इस मौके पर अंजुमन के महासचिव जमाल सिद्दीकी, समीर अली,अधिवक्ता सुहेल सिद्दीकी, पूर्व सदर फारूक अहमद, नईम अहमद, उपाध्यक्ष हारुण खान पम्मी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रईस खान, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद शमशाद, नसीम ठेकेदार, गुलजार, गुड्डू भाई, मोहम्मद यूनुस सलमानी, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद आदिल, जुनैद अहमद, साजिद, सहित अन्य मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे जिन्होंने घटना की घोर निंदा की है।