प्रचंड गर्मी में प्यास से व्याकुल राष्ट्रीय पक्षी मोर ने तोड़ा दम

Support us By Sharing

तालाब में पानी भरने की सरकार की योजना हो रही हवा हवाई साबित

कौशाम्बी।इस भीषण गर्मी में तालाबों में पानी भरे जाने के सरकार का आदेश एक बार फिर हवा हवाई साबित होता दिखाई पड़ा है। पशु पक्षी पानी से व्याकुल है अधिकारी बंद बोतल का पानी पीकर मीटिंग में केवल निर्देश देने तक सीमित हैं।जमीनी हकीकत में तालाब में पानी नहीं भरा गया है प्यास से ब्याकुल राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद में तालाब में पानी भरने की योजना पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।पानी के प्यास से व्याकुल राष्ट्रीय पक्षी मोर विकास खंड कौशाम्बी क्षेत्र के गुरौली गांव में पेड़ से टकरा कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे मोर की मौत हो गयी गांव के लोगो ने इस घटना की पुलिस विभाग को सूचना दिया और गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मोर पानी पीने के लिए भटक रहा था तभी अचानक पेड़ के टक्कर लगने से गिर गया स्थानीय लोगों ने तुरन्त पहुंचकर देखा कि तब तक मोर की मौत हो गयी गांव के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया है सूचना देने के दो घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्यास से व्याकुल मोर के मृतक हो जाने पर ग्रामीणों ने गहरा दुःख प्रकट किया है


Support us By Sharing
error: Content is protected !!