सनातन मूल्य को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता- प्रो. के.बी. पांडेय


महाकुंभ शिविर के सफल संचालन पर डॉ अनिल भदौरिया का हुआ सम्मान

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में महाकुंभ सनातन मूल्य के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन बुधवार को हो गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण बिहारी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश तथा पूर्व कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने कहा कि आज सनातन मूल्य को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज कल हमारे जीवन में नैतिक मूल्यों का हास होता जा रहा है। आज हमको हर घर तक सनातन मूल्यों को पहुंचाना है। जिससे नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों एवं सनातन मूल्य की उपयोगिता एवं उसकी सार्थकता को आज की नई पीढ़ी को जानना चाहिए। किसी देश को अपने मूल्यों को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा महाकुंभ पर प्रारंभ किए गए प्रमाण पत्र कार्यक्रम का अध्ययन युवा पीढ़ी को करना चाहिए।दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आख्या आयोजन सचिव डॉ गौरव संकल्प ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत डॉ सुरेन्द्र कुमार ने, संचालन श्रीमती कौमुदी शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया। दो दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने महाकुंभ के सफल आयोजन एवं सेक्टर 7 में विश्वविद्यालय के शिविर के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें :  उड़ेगा गुलाल मचेगा धमाल रंग भरे गीतों पर सब देंगे ताल बोलेंगे सराररा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now