बिना जांच लगाया इंजेक्शन हालत बिगड़ी उड़ गए प्राण पखेरू; परिजनों ने डॉक्टर के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा जांच में जुटी पुलिस
शंकरगढ़ (प्रयागराज) जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक घटना में, एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला बघला लौदकला की मौत हो गई।बेटी खुश्बू का आरोप है कि डॉक्टर जगदीश शंकरगढ़ सदर बाजार ने बिना जांच किए मेरी मां को दवाई दे दी,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पिता ,बेटी , परिजनों ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद डॉक्टर जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं। बेटी खुश्बू सिंह का आरोप है कि डॉक्टर जगदीश की लापरवाही के कारण मेरी मां बिंदू सिंह पत्नी बीरेंद्र सिंह 45 वर्ष की मौत हुई है और मैं न्याय की मांग कर रही हूं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में जांच करनी चाहिए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।इस मामले में न्याय की मांग को लेकर पिता वीरेंद्र व बेटी खुश्बू तथा परिजनों ने कुछ देर तक नाराजगी जाहिर की,और सरकार से न्याय की मांग की है।हाला कि स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।