नई बहू ससुरालीजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर हुई फरार


डेढ़ महीने पहले ही चिकसाना से शादी करके लाया था पीड़ित कृष्णा

हलचल न होने पर सुबह पड़ोसियों ने घर मे घुसकर देखा तो सब पड़े थे बेहोश

आरबीएम अस्पताल में सभी को कराया भर्ती

पुलिस फरार दुल्हन की जुटी तलाश में

भरतपुर-नई बहू ने रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर पति सहित ससुराल वालों को बेहोश कर दिया और खुद रफू चक्कर हो गई। मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र के किशनपुरा का है जहां कृष्णा उम्र 24 वर्ष की शादी चिकसाना की रहने वाली सुमन से डेढ़ महीने पहले 24 अप्रैल को हुई थी। शादी के बाद से सुमन अपने ससुराल में ही रह रही थी। शनिवार की रात को दुल्हन ने कोफ्ते की सब्जी बनाकर सभी को भोजन परोसा। खाना खाने के बाद पति कृष्णा, ससुर कालीचरण, जेठ रामवीर, जेठानी जलदेई बेहोश हो गए। परिवार के सभी लोगों के अचेत हो जाने पर नवविवाहिता मौका देखकर फरार हो गई। इस घटना की जानकारी नवविवाहिता सुमन के पिता ने रविवार को फोन किया तो किसी भी सदस्य का फोन नहीं लगा। सुमन भी फोन नहीं उठा रही थी तो प्रातः 9 बजे के करीब सुमन के पिता ने पड़ोस के नंबर पर फोन किया। जिस पर पड़ोसी घर पहुंचे और दीवार फांदकर पडोसी के घर में घुसे तो पता चला कि  परिवार के सभी लोग बेहोश पड़े हैं। सुमन घर पर नहीं मिली, बेहोशी की अवस्था मे सभी लोगो को पड़ोसियों ने जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात को सुमन ने खाने में लौकी के कोफ्ते की सब्जी बनाई थी। सुमन ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर हमें खिला दी। जिससे सभी परिवार को लोग बेहोश जो गए। होश आया तो हम सभी जिला अस्पताल में भर्ती थे। सुमन कहां गई पता नहीं। घर से क्या लेकर गई है ये घर जाकर पता चलेगा। घटना की जानकारी पुलिस को देदी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  भाविप राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा हिंदी तिथि के कैलेंडर का विमोचन

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now