कोटडी के जल झूल महोत्सव को लेकर मिले ट्रस्ट के पदाधिकारी कलेक्टर एएसपी से मिले


कोटडी के जल झूल महोत्सव को लेकर मिले ट्रस्ट के पदाधिकारी कलेक्टर एएसपी से मिले

जलझूलनी महोत्सव में दो लाख भक्त जुटेगें

शाहपुरा जिला क्षेत्र के कोटडी तहसील मुख्यालय पर 25 सितंबर को होने वाले विशाल जल झूलन महोत्सव को लेकर श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट कोटडी के अध्यक्ष व सचिव की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने आज शाहपुरा में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर महोत्सव के बारे में विचार विमर्श किया।

ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल को सौंपे पत्र में कहा है कि 25 सितंबर को मुख्य महोत्सव के दौरान लगभग 2 लाख से ज्यादा भक्त जनों के पहुंचने की संभावना है। यह महोत्सव इस बार 16 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होगा।
ट्रस्ट की ओर से दिए गए पत्र में बताया गया की 16 सितंबर को अखंड रामायण पाठ, 17 को रक्तदान शिविर व यज्ञ कार्यøम, 18 को संगीत मय सुंदरकांड का पाठ, 19 सितंबर को गणेश पूजन, अभिषेक व 108 हनुमान चालीसा का पाठ, 20 सितंबर को कावड़िया का प्रस्थान, 21 सितंबर को कावड़ियों का आगमन, 22 सितंबर को स्थानीय विद्यालयों का सांस्कृतिक कार्यøम, 23 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं राधा जी का पूजन व भोग आरती हवन होगा। इसी प्रकार 24 सितंबर को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है। 25 सितंबर सोमवार को जल झूलन महोत्सव की मुख्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो अगले दिन मंगलवार को प्रातः कोटड़ी चारभुजा मंदिर में संपन्न होगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया, सचिव श्यामसुंदर चेचाणी की अगुवाई में राजू लोढ़ा, श्यामसुंदर चोटिया, घनश्याम काबरा, पा्रताप लोढ़ा, नवनीत सेठी, कमल डिडवनियां, दिपेंद्र सिंह ने दोनो अधिकारियों से कोटड़ी पधारकर महोत्सव को भव्यता प्रदान करने को कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now