स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियो ने किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी का सम्मान


कुशलगढ| मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा के पदाधिकारियो एवं समाज जनो ने जिला परिषद बांसवाड़ा में नव पदस्थापित मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार से शिष्टाचार भेट की एवं शॉल उपर्णा पहनाकर एवं कुल देवी माँ फुलई की तस्वीर भेंट करी एवं सामाजिक स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर समाज संरक्षक मंडल सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सागरमल सोनी बागीदौरा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्स्क डायालाल सोनी बागीदौरा, जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार सोनी बांसवाड़ा, वरिष्ठ सहायक हितेश स्वर्णकार भीलूड़ा, अध्यापक सूर्यकरण सोनी करजी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवनीत सोनी बागीदौरा उपस्थित रहे। समाज जनों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नवरात्रि में कुल देवी माँ फुलई के मंदिर पर पधारने का निमंत्रण दिया जिसे सीईओ ने स्वीकार किया एवं आने का आश्वासन दिया।


यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज श्रीनाथ आश्रम मोहन कॉलोनी में बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now