विशेषाधिकारी ने किया मशाल रथ यात्रा का भव्य स्वागत
कलाकारों ने नुक्कड नाटक से दी खेलों के महत्व की जानकारी
सवाई माधोपुर, 14 जुलाई। जिले में 5 अगस्त से आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मशाल यात्रा रथ को 3 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मशाल रथ यात्रा ने शुक्रवार को करौली जिले से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में प्रवेश किया। जहां विशेषाधिकारी अंजली राजोरिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में मशाल यात्रा रथ दल का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थानी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है खेलों से मानसिक बौद्धिक शारीरिक क्षमता में वृद्धि के साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। खेल सामाजिक समरसता में सहायक हैं। साथ ही विशेष अधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा जारी जन हितकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ओलंपिक रथ यात्रा के साथ आए कलाकारों ने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के महत्व को कलाकारों ने उपस्थित खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को नाटक के माध्यम से समझाया। इसके साथ ही उन्होंने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को खेल और खेल भावनाओं के विकास का संदेश दिया।
प्रभारी राजीव गांधी ओलंपिक खेल शफी मोहम्मद ने खिलाड़ियों के पंजीयन एवं प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी एवं राज्य सरकार द्वारा खेलों के विकास हेतु दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर अजय कुमार मीना तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, महिला बाल विकास अधिकारी संजीव मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मशाल यात्रा रथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टी खुर्द पहुंची। जहां बामनवास एसडीएम बाबूलाल ने मशाल यात्रा रथ का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर, नगर परिष आयुक्त दीपक चौहान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगा सहाय मीना, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पट्टी खुर्द ओम प्रकाश मीना, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, विद्यार्थी सहित आमजन उपस्थित रहे।