गांव की सबसे बुजुर्ग 108 वर्षीय महिला का निधन

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान की माता बनी भूरी देवी को दी अंतिम विदाई

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बडोदिया नगर की सबसे बुजुर्ग महिला 108 वर्षीय भूरी देवी धर्मपत्नीे मीठालाल खोडणिया का शुक्रवार तडके शांत सरल परिणामों के साथ निधन हो गया । भूरी देवी के चार पुत्र व चार पुत्रीया है। जिसमें एक पुत्र चांदमल जैन जो कि पूर्व कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रह चुके है तथा वर्तमान में अठारह हजार दशा हुमड जैन समाज के उपाध्यक्ष पद पर है । भगवान की माता बनने का सोभाग्य — चांदमल जैन व राजेन्‍द्र जैन ने बताया कि बडोदिया में 1986 में हुई श्री 1008 आदिनाथ जिन बिंब पंच कल्या्णक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में प्रथम तीर्थकर भगवान श्री आदिनाथ की माता मरू देवी बनने का सोभाग्य भूरी देवी ने प्राप्त किया था । उन्होंने माता मरू देवी व मीठालाल खोडणिया ने भगवान के पिता नाभीराय बनकर श्रेष्ठ पात्र की भुमिका अदा करते हुए भगवान के माता के सोलह स्‍वप्‍न, गर्भ,जन्म कल्याणक महोत्सव को धर्ममय बना दिया था। जिनको सकल बडोदिया नगर वासीयो ने भावपूर्ण अंतिम विदाई दी ।अंतिम मतदान किया-केसरीमल जैन व सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि भूरी देवी ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था तथा होम मतदान की योजना में लोकसभा चुनाव के तहत वर्तमान में 5 दिन पूर्व उन्होंने मतदान कर लोकतंत्र की सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान निभाया।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!