राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का पहला दिन, आनन फानन में हुआ उद्घाटन समारोह
बयाना 05 अगस्त। राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन का पहला दिन बारिश से धुल गया। सुबह से बारिश का दौर चलने से खेल मैदानों में पानी भरने के साथ ही फिसलन हो गई। ऐसे में पहले दिन दोपहर तक कोई भी मैच नहीं हो सका जबकि पहले दिन बॉस्केटबॉल, खो-खो और कबड्डी के मैच होने थे। इससे पहले सुबह 11 बजे बागड़ फील्ड मैदान में आनन-फानन में उद्घाटन समारोह हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा रहे। जबकि अध्यक्षता उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश तंवर ने की। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के माध्यम से उचित मंच प्रदान किया है ओलंपिक हमारे युवाओं के सेहत को अच्छी करने और खुशहाली बढ़ाने का अवसर हैं। खेलों के आयोजन से प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढ़ेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों के दौरान भाईचारा बनाए रखने और इन्हें उत्सव की तरह सेलिब्रेट करने को कहा। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित कुमार शर्मा, सीबीईओ रामलखन खटाना, प्रिंसिपल श्रीधर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, बीडीओ जतन सिंह, नपा ईओ जितेंद्र गर्ग, मनोज पटेल, मुकेश सूपा, उप प्रधान विक्रम सिंह, झमोली पटेल, कमल जैन, पार्षद योगेश सहारिया, मेघसिंह सरपंच, मुख्य निर्णायक प्रह्लाद शर्मा, शारीरिक शिक्षक वीरेश सिंह, ज्वान सिंह, लखनराम, राजेन्द्र पाल, देवेंद्र शर्मा, आशीष सारस्वत आदि मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता धर्मेंद्र सिंह और सोहन सिंह ने किया।