जरुरतमंद परिवार की बेटी की शादी में संगठन ने दी आर्थिक सहायता राशि


डीग 17 जनवरी – सामाजिक सहयोग और सौहार्द पर आधारित युवा शक्ति संगठन डीग के द्वारा समाज के निधन वर्गों की सहायता के अंतर्गत एक जरुरतमंद परिवार की बेटी की शादी में कन्यादान के रुप में आर्थिक सहायता राशि भेंट की है।
संगठन के कार्यक्रम संयोजक कवि मनोज पाराशर मनु ने जानकारी देते हुए बताया कि मोरी मोहल्ला निवासी गणेश कोली की दो पुत्रीयों के विवाह के अवसर पर युवा शक्ति संगठन के द्वारा सहयोग राशि और उपहार भेंट किये गये है। कन्यादान के रुप में 5351 रूपए, 42 बर्तन,15 साड़ी, 9 जोड़ी पैंट शर्ट,3 बेडशीट, 3कार्डिगन,2हॉट केस,1 बाउल गिफ्ट,1 सूप सेट भेंट किया है।
पाराशर ने बताया कि गणेश कोली की इन दो पुत्री है। उनके पिता स्वयं कैंसर पीड़ित हैंl इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेंद्र बालोठिया, लोकेश मित्तल, चंद्रभान सैनी, प्रहलाद जसोरिया,दीपक अग्रवाल, दीपक बंसल, दर्शन सिंह नौहवार, रम्भो भगत, विष्णु उपाध्याय, मुकेश गोयल, बांके बिहारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  ह्यूमन चेन फार वोट में उमड़ी भीड़ आप का मतदान प्रयागराज की शान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now