सामाजिक चेतना एकता से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव – शर्मा
सवाई माधोपुर 23 जुलाई। जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट बजरिया मे रविवार को राजेंद्र कुमार शर्मा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हाई कोर्ट जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक मे सदन में बैठक के एजेंडो के अनुसार प्रगति प्रतिवेदन विगत वर्षों का आयवय का पत्रक सदन में प्रस्तुत किया। जिसकी सदन में पुष्टि की। मंच पर मंचासीन समाज के प्रबुद्ध जन बजरंग लाल शर्मा, नरोत्तम शर्मा, हरिमोहन शर्मा, वेद प्रकाश एडवोकेट, कृष्ण अवतार शर्मा, किशन लाल शर्मा, मुकेश गौतम नारोली चैड, नरेश कुमार शर्मा ने अपने अपने व्यक्तित्व दिए। जिसमें प्रन्यास मंडल की सराहना की। ट्रस्ट अध्यक्ष नाथू लाल शर्मा ने गतिविधियों पर चर्चा कर सदन में पुष्टि की। साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक चेतना एकता से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है अतः हम युवाओं को संस्कार ऐसे प्रदान करें ताकि समाज की उन्नति हो सके। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर जैसा गौतम आश्रम ट्रस्ट संपूर्ण भारत में कहीं नहीं है इसकी सुरक्षा संवर्धन करना हम सब का कर्तव्य है यह समाज की धरोहर है जिसकी वैज्ञानिक अर्चना को जल्द दुरुस्त कराया जावे।
ट्रस्ट मंत्री हनुमान पंचारिया ने साधारण सभा में वार्षिक प्रतिवेदन आगामी वित्तीय वर्ष की लिए सदन से प्रस्तावित बजट सदन से पारित कराया। जिसमें गौतम वाटिका छात्रावास के निर्माण का लक्ष्य सदन ने पारित किया। सदन में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों की प्रशंसा की तथा सदन में अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व की सराहना की गई।
सदन में ट्रस्ट उपाध्यक्ष गंगा शंकर शर्मा सह मंत्री भगवान सहाय शर्मा शिवराज शर्मा नरोत्तम शर्मा लक्ष्मीकांत शर्मा गजानंद शर्मा सहित सभी प्रयास मंडल के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर मदन मोहन गौतम राणेटावालों ने किया कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष नाथू लाल शर्मा ने सभी अतिथियों एवं समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया।