मान मन्दिर बरसाना की पदयात्रा पहुंची टोडा गढी नागल,ग्रामीणों ने किया स्वागत


मान मन्दिर बरसाना की पदयात्रा पहुंची टोडा गढी नागल,ग्रामीणों ने किया स्वागत

कामां।रामबाबू दीक्षित। ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र को खनन मुक्त कराने व आदिबद्री व कनकाचल पर्वत को वन सरंक्षित क्षेत्र घोशित कराने के बाद ब्रज में प्रतिवर्ष चलने वाली पदयात्रा शनिवार को दूसरे दिन जटेरी धाम पहुंचीं। जहां बिहारी जी के दर्शन कर व प्रसादी पाकर गांव टोडा गढी नागल में पहुंची जहां मुस्लिम समाज के द्वारा पदयात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मान मन्दिर बरसाना के कार्यकारी अध्यक्ष राधा कान्त शास्त्री ने कहा कि ब्रज रक्षा व पर्वतों को बचाने के लिए अभियान में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए वन क्षेत्र घोशित कराने में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है। जब तक आदिबद्री की परिक्रमा नहीं बन जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि यह ब्रज की बहुत बड़ी सेवा है वे इस पर अवश्य ध्यान देंगे। परिक्रमा मार्ग बनवाने के साथ कामा डीग को तीर्थ स्थल भी अवश्य बनाएगें। यात्रा में बाबा हरि बोल दास,भूरा बाबा,महंत शिव राम दास नीलमणि,सुनील सिंह,कृष्णा फोजी जलाल खा,रमजान खा,हनुमान बाबा,नारायण बाबा,कीर्तन दास,दीन दयाल दास आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  बागीदौरा बस स्टैंड पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया एवं साथ ही मुख्यमंत्री ने नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now