ग्राम प्रधानों के द्वारा कराएं जा रहे कागजी विकास के दावों की लगातार खुल रही पोल
जागरूक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध खोला मोर्चा कर रहे धरना प्रदर्शन
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बंधवा में जहां बिजली सड़क आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ग्रामवासीयों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। बंधवा गांव निवासी अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान ने गांव में विकास कार्य करने के बजाय सरकारी धन का बंदर बांट किया और कागजों पर ही विकास कार्य कराया गया। वही गांव की ही रहने वाली संगीता देवी ने कहा की ग्राम प्रधान के द्वारा गरीबों को आवास देने के बजाय अपात्रों को आवास दिया जा रहा है जिसके कारण गरीब आज भी टूटी-फूटी झोपड़ी में रह रहे हैं और सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान के विरुद्ध कई बार तहसील दिवस में भी शिकायत की गई लेकिन आज तक ग्राम प्रधान पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण अब गांव में ही ग्राम प्रधान के विरुद्ध धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मूलभूत सुविधाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास , सड़क ,लाइट आदि तमाम समास्याओं को जब तक हल नही किया जाएगा तब तक किसान ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।