गया कुण्ड के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
कामां 15 दिसम्बर। नगर पालिका के कचरा उठाने वाले टैक्टर चालकों की मनमानी के चलते कस्बेंवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कचरा उठाने वाले टैक्टर के चालको के द्वारा मनचाहे स्थान पर टैक्टर ट्राली से कस्बें के कचरे को डाल दिया जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी उठानी पड रही है। जिसको लेकर कस्बें के गया कुण्ड मौहल्ला के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कस्बें के गया कुण्ड मौहल्ला निवासी मूली प्रजापत ने बताया कि नगर पालिका के कचरा उठाने वाले टैक्टर चालकों के द्वारा टैक्टर ट्राली में कस्बें का कचरा एकत्रित करके गया कुंड मोहल्ला व देवी गेट के पास डाला जा रहा है। जिससे लोगों को वहां से निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के लगे ढेर में दुर्गन्ध आने वहां का वातावरण दूषित हो रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। टैक्टर चालकों के द्वारा लगातार ईदगाह से लेकर अल्पसंख्यक छात्रावास तक बेतरतीब तरीके से कचरा डाला जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में गया कुण्ड मौहल्ला निवासी अशोक मीणा, हुकम, ओमप्रकाश, हरिशंकर शर्मा, संतोष, पनवीर आदि शामिल थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।