ब्राह्मण महा संगम में माधोपुर के विप्रजनों ने लिया भाग


ब्राह्मण महा संगम में माधोपुर के विप्रजनों ने लिया भाग

सवाई माधोपुर 3 सितम्बर। सर्व ब्राह्मण महासभा के बैनर तले जयपुर के रामनिवास पार्क में आयोजित ब्राह्मण महासंगम में सवाई माधोपुर के विप्रजनों ने भाग लिया।
आयोजन से जुड़े दिलीप शर्मा ने बताया सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीकिशन शर्मा, महामंत्री हनुमान शर्मा ने पिछले एक माह से अथक प्रयास करके सवाई माधोपुर में रहने वाले सभी ब्राह्मणों से घर घर जाकर संपर्क किया। उनको एक धारा में जोड़ा और जयपुर महासंघ में जाने के लिए प्रेरित किया। इसके परिणाम स्वरूप सवाई माधोपुर जिले से महासंगम में 24 बसों के काफिले में ब्राह्मण बंधु महासंगम में पहुंचे। पीली साड़ी में सजी धजी ब्राह्मण महिलाएं एवं पुरुषों का 2100 सदस्यीय दल जब महासंगम में नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए पहुंचा तो पूरे जयपुर की निगाहें सवाई माधोपुर के दल की तरफ उठ गई। सवाई माधोपुर का जलवा देखकर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा भी अचंभित रह गए। जयपुर लोकल के अलावा सवाई माधोपुरा एकमात्र ऐसा जिला था जहां से सर्वाधिक संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग महासंगम में उपस्थिति देने पहुंचे। ब्राह्मण महासंगम आयोजन समिति में शामिल श्रीकिशन शर्मा, हनुमान शर्मा, मोहनलाल शर्मा पीटीआई, गणेश शर्मा, सुनील शर्मा, एसीबीईओ रामप्रसाद शर्मा, गोपाल शर्मा, आचार्य लोकेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, भवानी शर्मा, दामोदर शर्मा, सहित 2100 ब्राह्मण बंधु एवं महिलाएं शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now