टेलीकॉम कंपनियों ने बिगाड़ दी नगर पंचायत की सूरते हाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में टेलीकॉम कंपनी की ओर से पिछले दो माह से नगर की उन सड़कों को उखाड़ कर खराब कर दिया गया है। जो दो वर्ष पहले बनवाई गई थी।नगर के पत्तिदेवी बालिका विद्यालय, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, नारीबारी टैक्सी स्टैंड रोड़ सहित कई जगहों पर इंटरलॉकिग को उखाड़ कर पाइप लाइन तो बिछाई गई लेकिन दोबारा सही से इंटरलाकिग नहीं बिछाई गई। ऐसे में इन जर्जर ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर निकलना लोगों का दुश्वार हो गया है।
यह भी बिगाड़ रहे सड़कों की सूरत
जल निगम ने नगर में भूमिगत लाइनों को बिछाने के चक्कर में विस्तारित व पुराने मुहल्लों,सदर बाजार महिला अस्पताल के बगल में सड़क खोदकर लाइन तो बिछाई लेकिन, दोबारा उसे बनवाने में जिम्मेदारी नहीं निभाई। यही वजह है कि पिछले एक-दो साल में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़के जर्जर होती गई। इन सड़कों पर चलना दुश्वार हो जाता है। स्कूली छात्र-छात्राएं आए दिन दिन खराब सड़कों पर गिरकर घायल हो रहे है। और निजी मोबाइल कंपनी अपनी लाइन बिछाने के चलते सड़कों को खोदकर जर्जर कर डाला। नगर वासी इस दुर्दशा पर नगर पंचायत के ईओ और अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आखिर नगर प्रशासन का टेलीकॉम कंपनियों पर नियंत्रण कैसे नहीं है कैसा स्टेटमेंट नगर के विकास के लिए तैयार करवाया जा रहा। लोगों में भारी आक्रोश
नगर वासियों का कहना है कि जो लोग सड़कें खोदवा रहे है उनकी जिम्मेदारी भी बनती है कि सड़क को बनवाए। और नगर के जिम्मेदार चेयरमैन और ईओ को टेलीकॉम कंपनी एवं जल निगम को सख्त हिदायत देनी चाहिए कि खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराया जाना जरूरी है पर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे नगरअध्यक्ष और ईओ पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं कि आखिर कितनी मोटी अमाउंट टेलीकॉम कंपनियों ने नगर कार्यालय में भरा है।जिससे नगर के जिम्मेदार अधिकारी और अध्यक्ष आंख मूंदकर नगर की दुर्दशा बिगाड़ रहे है। जबकि टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों को नगर की अव्यवस्था पर पत्र पहले लिखा जा चुका है मगर नतीजा निकला सीफड़।