Prayagraj : महामारी के शिकार हो रहे गांव के लोग मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार मेरी भी सुनो सरकार


एनजीटी को नहीं दिख रहा अंडा फैक्ट्री का प्रदूषण जनाक्रोश

एनजीटी को नहीं दिख रहा अंडा फैक्ट्री का प्रदूषण जनाक्रोश
एनजीटी को नहीं दिख रहा अंडा फैक्ट्री का प्रदूषण जनाक्रोश

प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के गाढ़ा कटरा, हड़ही,गुलरहाई, लेदर व आम गोंदर आदि घनी आबादी जैसी जगह के बीच अंडा फैक्ट्री खोले जाने से लोगों के जन जीवन पर खतरा मंडरा रहा है ग्रामीण जन हैजा, उल्टी, दस्त व अन्य संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण बद से बदतर हालात में अपने जीवन यापन करने को मजबूर हैं परंतु उनकी समस्या सुनने कोई भी जनप्रतिनिधि सांसद , विधायक, मंत्री व आला अधिकारी नहीं पहुंचते हैं।जबकि इसी रोड पर प्रभु श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का धाम चित्रकूट है जहां सांसद, विधायक, मंत्री व आला अधिकारी आए दिन इसी रोड से होकर गुजरते हैं बावजूद इसके अंडा फैक्ट्री के प्रदूषण पर शायद किसी की नजर नहीं पड़ती। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी बारा से की परंतु उन्होंने भी गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती लेकिन नजारा इससे इतर है। वही आज लेदर, गाढ़ा कटरा, हड़ही गुलरहाई, आम गोंदर के लोग घुट घुट कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व परगना अधिकारी से इस अंडा फैक्ट्री को यहां से हटवा कर किसी और अन्य जगह पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  एडीओ पंचायत शंकरगढ़ ने दी चेतावनी कर्मचारी समय से कार्यालय में हों उपस्थित अन्यथा होगी कार्यवाही

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now