वार्ड नंबर 3 के लोग चंबल के पानी को तरसे टैंकरों से भरवाने को मजबूर
डीग- वार्ड नंबर-3 के सैकड़ोंं लोगों को कई दिनों से पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पानी नहीं आने के कारण गर्मियों में वार्ड के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि लोगों को मजबूरन पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। नाराज लोगों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सब इकट्ठा होकर विभाग में जाकर प्रदर्शन करेंगे इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।स्थानीय निवासी वार्ड नंबर 3 मुन्ना मेंबर, रामकुमार, राधेलाल सैनी, मोहन सैनी, राजकली देवी, कुसुम खंडेलवाल, गुड्डी खंडेलवाल, माया सैनी, गीता राठौर, रश्मि राठौर, लक्ष्मी सैनी, राखी सैनी, उर्मिला देवी, कृष्णा चौहान, अनीता चौहान,सहित अन्य ने बताया कि वह डीग के वार्ड नंबर-3 के निवासी हैं। उनके क्षेत्र में 4 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जब पानी आता है तो उसका दबाव बहुत कम होता है। पानी नहीं आने से उनको टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, जिससे उनको राहत मिल सके।