स्पीड ब्रेकर के कारण हादसा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती
नदबई . बुधवार को नगर रोड पर बाइपास चौराहे के पास बने स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान वो व्यक्ति ट्रक के नीचे गिर गया और घायल हो गया। घटना को देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने निजी वाहन से घायल को उपचार के लिए नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार गांव भोसिंगा निवासी राजवीर (42) पुत्र रामचरण अपने परिचित के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर रौनीजा गांव जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली नगर सड़क मार्ग बाइपास चौराहे के पास बने स्पीड ब्रेकर पर पहुंची। तो ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा राजवीर ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर जा गिरा। आसपास के लोगों ने राजवीर को निजी वाहन से उपचार के लिए नदबई सीएचसी पर भर्ती कराया। बता दें कि बाइपास चौराहों के समीप बने स्पीड ब्रेकर से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।