जो व्यक्ति अपने से छोटों की सहायता करें वही बड़ा धनवान-मास्टर प्रबलकांत


जो व्यक्ति अपने से छोटों की सहायता करें वही बड़ा धनवान-मास्टर प्रबलकांत

भरतपुर-मनुष्य होना ही अपने आप में बहुत बड़ा वरदान है इसलिए मनुष्य में मनुष्य के लक्षण होना अति आवश्यक है। यह शब्द माइकल जोंस कला केंद्र द्वारा संचालित उठो जागो संस्था के सहायक निदेशक विष्णु चौधरी ने कहे।
माइकल जॉन्स कला केंद्र द्वारा संचालित उठो जागो संस्था द्वारा आज शनि मंदिर हीरादास पर दीन हीन गरीब असहाय के लिए वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के सदस्य मास्टर प्रबलकांत ने कहा कि हम सभी युवाओं को सामाजिक सेवा कार्य में आगे आना चाहिए। हमने समाज प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त किया है, हमें देना भी आना चाहिए इससे सुख समृद्धि बढ़ती है।
संस्था के कांग्रेस वरिष्ठ सदस्य सुरेश चौधरी ने कहा कि सेवा का फल व्यर्थ नहीं जाता है जो बोओगे वही तुम्हें भविष्य में प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर माइकल जोम्स कला केंद्र के सचिव राजेश पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि, असहाय गरीब अनाथ निर्धन पुरुषों को पैंट शर्ट महिलाओं को साड़ी तथा बच्चों को फ्रॉक पैंट शर्ट ,दरी आदि वितरण करते हुए कहा कि जो मनुष्य अपनों से छोटों की जो जरूरत बंद है उनकी सहायता करने वाला ही बड़ा कहलवाने का हकदार होता है। व्यक्ति उम्र और धन से बड़ा नहीं होता। इस वस्त्र वितरण मौके पर नाहर सिंह, मोहित रावत, राजू गुर्जर, विष्णु सिंह, सुरेश शर्मा, प्रबल कांत,जसवंत,दिनेश गुर्जर,मोनू लवानिया,मोनू कटारा,मोहित रावत आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now