खाटू श्याम जी के लिए पदयात्रा रवाना


बौंली|उपखंड मुख्यालय से शुक्रवार को खाटू श्याम जी की पदयात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर शुक्रवार को सुबह श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आचार्य हेमराज दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन करवाकर पदयात्रियों को ध्वज सौंपा और जयकारे के साथ पदयात्रियों को रवाना किया श्री खेड़ापति बालाजी और श्याम बाबा के आशीर्वाद से आज दिनांक 06/09/2024 को बोली से खाटूश्याम जी द्वितीय पैदल यात्रा खेड़ापति बालाजी मंदिर से रवाना हुई जिसमे 5 यात्री (आशीष जोशी , उमेश गोस्वामी, पुरुषोत्तम सोनी ,धर्मेंद्र सैनी , विक्रम गुर्जर ) रवाना हुए । प्रथम दिवस निवाई द्वितीय दिवस चाकसू , तृतीय दिवस कुम्भा मार्ग प्रताप नगर , चतुर्थ दिवस वीकेआई 9 नंबर ,पंचम दिवस गोविंदगढ़ , छटम दिवस खाटूश्याम जी सप्तम दिवस श्याम मंदिर खाटू और वापसी|


यह भी पढ़ें :  सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र खण्डार के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now