आमजन की रक्षा करने वाले मना रहे है धूमधाम से होली
एसपी को रंग लगाकर एक दूसरे को दे रहे है होली की बधाई
धुलंडी के एक दिन बाद पुलिसकर्मी खेलते है होली
पुलिस लाइन के ग्राउंड में किया जा रहा है होली का आयोजन
भरतपुर|जिले में आज पुलिसकर्मियों ने जमकर होली का आनंद उठाया। पुलिस अधीक्षक एसपी मृदुल कच्छावा सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके भी लगाए।
रिजर्व पुलिस लाइन में हुए होली के आयोजन में पुलिसकर्मियों ने फूलों व गुलाल की होली खेली और एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन परिसर में आज माहौल बेहद रंगीन नजर आया।
पुलिस की होली में शुरुआत में सभी अधिकारी पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के आवास पर पहुंचे और उन्हें बैंड बाजों के साथ लेकर रिजर्व पुलिस लाइन लाए जहां जिले के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भरतपुर जिले के सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने जमकर होली का आनंद उठाया। इस अवसर पर एसपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों और जवानों द्वारा होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। होली पर पुलिस के जवान व अधिकारी कानून व्यवस्था में लगे रहते है, इसलिए पुलिस के जवान धुलण्डी के दूसरे दिन होली मनाते है। आज पुलिस की होली सभी अधिकारी और जवान मिलकर खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक ने सभी वर्दीधारी पुलिसकर्मी और और उनके परिवार को होली शुभकामनाएं दी।