गंगापुरसिटी परिक्षेत्र के पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने तथा आमजन से करवाने का प्रशिक्षण दिया
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 सितम्बर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैस प्रशासन के साथ पुलिस भी तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत शनिवार को पंचायत समिति सभागार में दक्ष प्रशिक्षक बौंली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत ने गंगापुरसिटी परिक्षेत्र के 350 पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने तथा आमजन से करवाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने निर्भिक, निडर व निष्पक्षता से चुनाव कराने तथा भयभीत मतदाताओं की पहचान कर उनको मतदान स्थल पहुंचाने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिह्ननीकरण करने, असामाजिक तत्वों को पाबंद करने, स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देशित किया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई ने भी पुलिसकर्मियों को किसी भी अफवाह पर तुरंत संज्ञान लेने तथा उच्चाधिकारियों को तुरंत बताने के लिए आगाह किया।पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए सभी थानों के समस्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण दो पारियों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी द्वारा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष में शांतिपूर्ण कराने के क्रम में दिशा निर्देश दिए गए तथा जिला गंगापुर सिटी में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने हेतु अपराधियों की धर पकड़ नाकाबंदी एवं विभिन्न स्तरों पर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।