संदिग्ध परिस्थितियों में हुए युवक की मौत का डीएम के आदेश पर दुबारा हुआ पोस्टमार्डम

Support us By Sharing

संदिग्ध परिस्थितियों में हुए युवक की मौत का डीएम के आदेश पर दुबारा हुआ पोस्टमार्डम

शंकरगढ़ के एक अधेड़ सेल्समैन की एमपी के बालाघाट में हो गई थी मौत

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गोबरा हेवार ग्राम निवासी सेल्स मैन की शुक्रवार को एमपी के बालाघाट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। एमपी में ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया था। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए वहीं थाने में शिकायत की थी लेकिन वहां की पुलिस तथा पोस्टमार्डम रिपोर्ट से असंतुष्ट थे जिससे जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश पर दुबारा प्रयागराज में पोस्टमार्डम कराया गया।बता दें कि मूलचंद मिश्रा उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सोमनाथ मिश्रा की एमपी के बालाघाट में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। शुक्रवार की रात उसकी मौत की सूचना मिली थी। मृतक के पुत्र नीरज मिश्रा ने हत्या की आशंका जताते हुए दुकान के मैनेजर संजय पांडे निवासी मदुरी थाना लालापुर जिला प्रयागराज तथा तीन चार अन्य लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। उचित कार्रवाई ना होने पर मृतक के पुत्र ने रविवार को शंकरगढ़ थाने पर पहुंचकर अवगत कराया कि मेरे पिता मूलचंद मिश्रा पिछले 4 महीने पहले बालाघाट में अंग्रेजी देसी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने गए थे। परंतु शुक्रवार की देर रात दुकान के मालिक ने मेरे मोबाइल को सूचना दी थी तुम्हारे पिता को सांप ने काट लिया है उनकी मृत्यु हो गई। हम लोग आनन फानन में मध्य प्रदेश के बालाघाट पहुंचे देखा कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है। उनके शरीर पर काफी चोटें आई हैं। हम लोगों ने वहां थाने में शिकायत दर्ज कराई परंतु सही तरीके का हम लोगों के साथ न्याय नहीं किया गया । मेरे पिता के शरीर पर गंभीर चोटें थी। मुझे आशंका है कि मेरे का पोस्टमार्टम पूर्व में मध्यप्रदेश के बालाघाट में हो चुका है परंतु पोस्टमार्टम से मैं संतुष्ट नहीं हूं । मुझे पुनः पोस्टमार्टम कराने की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों सहित जिला अधिकारी प्रयागराज से मामले को अवगत कराया। जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर शव का का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!