उनियारा माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभु लाल सैनी ने किया।


उनियारा में माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को आखातीज के सावे पर माली समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के पंच पटेलों ने विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में समाज के लोगों से सम्मेलन में विवाह करने के लिए जनसंपर्क कर सम्मेलन में विवाह करने का आग्रह किया है। फिजूल खर्चे से बचने के लिए पंच पटेलों द्वारा निवेदन किया । माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोग सक्रिय है सम्मेलन समिति के पदाधिकारी जनसंपर्क कर अपील कर रहे हैं कि आखातीज के इस सावे पर समाज के सभी लोग सम्मेलन में ही विवाह करें आखातीज पर समाज के कोई भी व्यक्ति घर पर विवाह नहीं करेगा गांव गांव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। रविवार को माली समाज सामूहिक के विवाह सम्मेलन का विमोचन सम्मेलन के मुख्य सरक्षक पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर प्रभु लाल सैनी के निवास पर जाकर विमोचन करवाया जिसमें समाज के अध्यक्ष सरक्षक बद्रीलाल भारती, भेरूलाल सैनी समाज सेवी, भागचंद सैनी माली महासभा उपाध्यक्ष, सोहनलाल सैनी समाज सेवी बूंदी, हरिप्रसाद सैनी समाज सेवी कोटा ,प्रकाश देवी बूंदी ,इंदिरा देवी कोटा ,सरक्षक प्रभु लाल सैनी, अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी ,उनियारा शहर माली समाज अध्यक्ष तेजपाल सैनी , कन्हैयालाल सैनी, मोहनलाल सैनी,नरेंद्र सैनी , सचिव ओम प्रकाश सैनी, नरेंद्र सैनी पूर्व सरपंच बनेठा,नरेंद्र सैनी , राजू लाल सैनी,हीरालाल सैनी , बनवारी लाल सैनी,ओम प्रकाश सैनी ,शंकर लाल सैनी, लोकेश, अशोक सैनी समाज के कई लोग मौजूद थे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now