बयाना में बारिश से बिजली तंत्र को हुआ काफी नुकसान

Support us By Sharing

डिस्कॉम कार्मिकों ने सम्भाला मोर्चा, नागरिकों से बिजली तंत्र से सुरक्षा बरतने की अपील की

भरतपुर के बयाना क्षेत्र में लगातार बारिश के जल भराव /बहाव के कारण डिस्कॉम के बिजली तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंचा है। दर्जनों स्थानो पर पोल टेढ़े हो गए जिससे बिजली लाइन नीचे हो गयी ,वही कई स्थानो पर पोल टूट गए हैं। जिससे कई उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई । मौसम मे नमी व बारिश के कारण विभाग के अधिकारी कर्मचारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। जिससे विधुत दुर्घटना नहीं हो। कई जगह जहा पोल टूटे है वहा पानी भराव के कारण काम नहीं हो पा रहा हैं। ऐसी मुस्किल घड़ी में बिजलीकर्मियों को बड़ी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। बयाना कस्बा सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाजना , सीदपुर, नगला मनका, समोगर ,अड्डा, बागरैन, बैरखो, मदनपुर, खानखेडा, कैर, मोरोली, चीखरू, शेरगढ़, खटनावली, भगोरी, दहगाव आदि क्षेत्रों में विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने फील्ड में जाकर विद्युत तंत्र में नुकसान का जायजा लिया व बिजली कर्मियों को सुधार कार्य के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने आमजन से अपील की है कि कहीं भी पोल टेढ़ा हो या लाइन नीचे हो या कहीं करंट आने की शिकायत हो तो तुरंत सूचना विभाग को दे जिससे हादसे की संभावना को खत्म किया जा सके। वही उन्होंने बिजली तंत्र से खुद को व पशुधन को दूर रखने की अपील की है। रीको व भीमनगर बिजली घर में भी बारिश के पानी के भराव से बिजली बाधित हुई है। रीको क्षेत्र मे जल भराव के कारण कई औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन तक पानी पहुच गया है जिससे सुरक्षा के तौर पर रीको क्षेत्र की बिजली बंद करनी पड़ी है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली तंत्र में नुकसान की सूचना बयाना – रूपबास क्षेत्र के उपभोक्ता कंट्रोल रूम 05648222036 पर व संबंधित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता या फीडर इंचार्ज /बिजलीघर पर संपर्क कर दे सकते हैं।


Support us By Sharing