डीग 23 मार्च|रविवार को कामां रोड़ स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला डींग का अभ्यास वर्ग 22 मार्च शाम 5:00 बजे से लेकर के 23 मार्च के दोपहर 4:00 बजे संपन्न हुआ।
इस दौरान जयपुर प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने सभी शिक्षार्थियों को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के स्थापना के उद्देश्य एवं गठन के बारे में बताया गया। और जनसंख्या असंतुलन एवं युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त व्यक्त की गई।
दूसरे सत्र में विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार द्वारा धर्म परायण परिवर्तन के पांच सूत्रीय आयाम के बारे में समझाया गया।और जिला अभ्यास वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के एकात्मता स्त्रोत, जय घोष आचार्य पद्धति आदि के बारे में अभ्यास कराया गया।
चौथे सत्र में जयपुर प्रांत सहधर्म प्रसार प्रमुख बहादुर सिंह द्वारा संपूर्ण जिले में जहां-जहां बस्ती एवं गांव में समितियां बनी हुई हैं ।वहां सभी कार्यकर्ताओं को जिला और प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं को समितियां में जाकर के 30 मार्च से लेकर के 12अप्रैल तक श्री राम महोत्सब एवं हनुमान जयंती के कार्यक्रमो को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रवास तय किए।
पांचवें सत्र में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विमल एडवोकेट द्वारा जिला एवं प्रखंडों के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें डीग जिला उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार यादव, जिला गोरक्षा प्रमुख ब्रह्मदेव शास्त्री, मठ मंदिर अर्चक पुरोहित माधव शरण, धर्म प्रसार प्रमुख संग्राम सिंह एवं हरमेश यादव को जिला टोली में सदस्य नियुक्त किया गया।तथा प्रखंड में ब्रजनगर में अध्यक्ष राजाराम चौधरी, मंत्री राम तीरथ गंगावक, बजरंग दल संयोजक अनूप सिंह पठान एवं प्रखंड मातृ शक्ति संयोजिका मिथिलेश चौधरी को नवीन दायित्वों की घोषणाएं की गई। कुम्हेर में धर्म प्रसार प्रमुख अजय चौधरी, बजरंग दल सहसंयोजक जलज बंसल, मिलन प्रमुख मनोज कुमार, अखाड़ा प्रमुख कृष्ण पहलवान गुर्जर, और प्रखंड दुर्गा वाहिनी प्रमुख मधु पुनिया को नवीन दायित्व की घोषणा की गई। कामां में प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख अमन कुमार को बनाया गया समापन सत्र में जिला अध्यक्ष भूरी सिंह फौजदार द्वारा जिला अभ्यास वर्ग डीग में आने पर सभी शिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया गया एवं नवीन दायित्व की घोषणा मिलने पर सभी को दायित्वों के बारे में समझकर निष्ठा पूर्वक काम करने की बात कही।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष गजराज सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अर्जुन सिंह, जिला सेवा प्रमुख विश्राम सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल नीतीश चौधरी, बजरंग दल सहसंयोजक अरविंद कुमार शर्मा, कुम्हेर अध्यक्ष मुकेश बोबदिया, सीकरी अध्यक्ष ललित मोहन, मंत्री रविंद्र कुमार गुर्जर, ग्रामीण संयोजक शाका गुर्जर, जिला समरसता प्रमुख महेंद्र नागर ,बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।