अभिभाषक संघ का गौरव सम्मान समारोह आयोजित


सवाई माधोपुर 3 मई। अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर की ओर से गौरव सम्मान समारोह का आयोजन करते हुऐ जिला मुख्यालय पर अभिभाषक संघ में वर्ष 1999 से पंजीकृत अधिवक्ताओं के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गौरव सम्मान समारोह का आयोजन अभिभाषक संघ के मीटिंग हॉल में दोपहर सवा 12 बजे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति गणेश राम मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित ने वर्ष 1999 में पंजीकरण के पश्चात से नियमित अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण करने वाले अधिवक्ता कन्हैयालाल जोगी, अभय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश तेहरिया, प्रणव मुखर्जी, हरिमोहन जाट, रमेश चंद बैरवा, बृजेंद्र कुमार विजयवर्गीय को स्मृति चिन्ह एवं गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती भावना भार्गव, विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो श्रीमती मीनाक्षी जैन, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश विकास खंडेलवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष आढा, अतिरिक्त मुख्य नायक न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गार्गी चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, किरण प्रजापत, अनीता रजवानिया व अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
अभिभाषक संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अधिवक्ता प्रन्यास जयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता रिषिपाल अग्रवाल, हरिकिशन शर्मा और मंगल सिंह सैनी ने भी अधिवक्ताओं का सम्मान किया।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल अधिकारी प्रवीण शर्मा, अधिवक्ता पारसमल जैन, आशीष कुमार जैन, रंगलाल गुर्जर, राम लखन जायसवाल, कमल किशोर सैनी, महावीर जाट, चेतीराम मीणा, राधा मोहन शर्मा, कपिल कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता सम्मिलित हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now