ईदगाह मोड़ पर जल भराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी
गंगापुर सिटी/ ईदगाह मोड़ पर पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने के आज सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। सभापति ने कनिष्ठ अभियंता एवं संवेदक को जो नाले टेढ़े मेढे है उन्हे सही करने, अवरुद्ध नालो से रुकावट हटाना, नाला सफ़ाई एवं छोटे नालों को बड़े नालों से जोड़ने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभापति ने बताया कि जलभराव की समस्या से न केवल स्थानीय लोग त्रस्त थे, बल्कि वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज कनिष्ठ अभियंता एवं संवेदक को नाले टेढ़े मेढे है उन्हे सही करने, अवरुद्ध नालो से रुकावट हटाना, नाला सफ़ाई एवं छोटे नालों को बड़े नालों से जोड़ने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा, वार्ड नं 12 के पार्षद प्रतिनिधि योगेन्द्र शर्मा एवं स्थानीय लोग मोजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।