यूनीयन की स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में कर्मचारियों की समस्याओं का हुआ निदान

गंगापुर सिटी 10 मई । रेल प्रशासन एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई योजना के बीच इस वर्ष की द्वितीय पी एन एम मीटिंग के अंतिम दिन आज गंगापुर सिटी के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर काफी गहमागहमी रही। यूनियन के पदाधिकारीयों ने रेलवे अस्पताल में डेजर्ट कूलर नहीं लगने पर आक्रोश व्यक्त किया ।इसी प्रकार रेलवे कर्मचारियों को स्थानीय सी पी हॉस्पिटल में मिल रही इलाज की सुविधा को कांटेक्ट खत्म होने से बंद होने के कारण हो रही परेशानी का मामला उठाया साथ ही कर्मचारियों की रेल आवास कॉलोनी की एवं कर्मचारियों की नौकरी संबंधी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा संबंधित अधिकारियों के समक्ष कर्मचारी की समस्याओं को तर्कपूर्ण तरीके से रखा । मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता नरेंद्र जैन ने बताया कि मीटिंग में आगरा एवं टूंडला से अभी हाल में जारी की गई रनिंग कर्मचारियों की नीति फर्स्ट इन फर्स्ट आउट का हुआ विरोध वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कहा कोटा मंडल को यह पॉलिसी बर्दाश्त नहीं होगी पुरानी पॉलिसी ही लगी रहेगी व यह कार्य क्षेत्र कोटा मंडल गंगापुर मुख्यालय का ही रहेगा। बयाना रनिंग रूम में एक एयर कंडीशनर लगाया जाएगा एवं पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। तुगलकाबाद रनिंग रूम में 40 से अधिक घंटे रेस्ट करने वाले लोको पायलटों सहायक लोको पायलटों को टी ए पी गंगापुर भेजने के बारे में भी चर्चा हुई इस बारे में जल्दी ही निर्णय किया जाएगा। इसी प्रकार गंगापुर रेलवे अस्पताल में गर्मी की मौसम के लिए कूलर नहीं आने पर खूब हंगामा हुआ। यूनियन पदाधिकारीओ क्या कहना था कि बिशनगढ़ में के कारण रेलवे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है बिना कलर के रेलवे अस्पताल के हालात खराब हो रहे है। कर्मचारी अपने घरों से कलर डकार अस्पताल में लगाने को मजबूर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्दी हीसमस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने यूनियन पदाधिकारी को बताया कि गंगापुर रेलवे अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी जो स्वास्थ्य सहायक में अपना पद परिवर्तन करना चाहते हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर पद परिवर्तित किया जाएगा।सी पी हॉस्पिटल मैं रेलवे कर्मचारियों के लिए पुनः इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए कार्रवाई की जा रही है आचार संहिता समाप्त होने के बाद में आदेश जारी होंगे। उप मंडल रेलवे चिकित्सालय विजिट कमेटी का जल्दी ही गठन किया जाएगा। इसी प्रकार कैरिज विभाग की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई जिसमें वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ने यूनियन को स्पष्ट किया है कि सभी कर्मचारियों को नियम अनुसार सी आर दिया जाएगा एवं सुपरवाइजर को भी पैसेंजर ड्यूटी पर कर्मचारियों के सहयोग के लिए लगाया जाएगा ।आपात राहत गाड़ी साइडिंग के पास व्हीकल पार्किंग बनाने के बारे में भी कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से संपर्क फाटक तक की सड़क का निर्माण भी किया जाएगा एवं टी आर डी पावर हाउस तक नई सड़क निर्माण करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान यूनियन की पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन लोको शाखा सचिव राजेश चाहर अपने कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!