चयनित छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक काउंसलिंग हेतु विद्यालय से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें
प्रयागराज।अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव-प्रयागराज में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत 44 श्रेणी के मजदूरों के बच्चों हेतु संचालित विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 09 मार्च 2025 को किया गया था। 12000 प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष 5800 बच्चों के आवेदन सही पाये गये थे तथा जिसके सापेक्ष 4549 बच्चों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया गया था। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में 140 बालक एवं 140 बालिकाओं हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसका परिणाम मण्डलायुक्त, अध्यक्ष एवं मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति प्रयागराज के अनुमोदनोपरांत 27 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में 03 टापर क्रमशः कक्षा-06 के दिव्यांश यादव, खेम प्रकाश, अवनीश व प्रियंका देवी, श्रेया पटेल, अंजली एवं कक्षा-09 के अजय कुमार, अनुपम यादव, शशांक पटेल व दीपिका यादव, रिया यादव, जान्हवी प्रजापति हैं। उपरोक्त के क्रम में 01 अप्रैल 2025 से विद्यालय प्रांगण में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है, जिसे हेतु चयनित छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध है कि विद्यालय से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।