सुरोठ। मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि रियासत काल मे ठाकुर बलदेव सिंह के समय से सुरोठ जयपुर राजघराने से जुड़ा हुआ है तभी से गणगौर माता की राजाशही ठाठ से सवारी निकली जाती हैं
आपको बता दें कि सुरोठ महल
से गणगौर माता का पूजन कर गांव के मुख्य मार्गो से सजीव झाकियां निकली गई
मेले मे चौवीस क्षेत्र के लोग देखने आते हैं
इसी के साथ मेले में झूले, खिलोने की दुकानें, एवम सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है
इस मौके पर राजघराने के ठाकुर शक्ति सिंह, हिंडौन विधायक अनीता जाटव,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भरद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, जहीर खान, युवा कार्यकर्त्ता राहुल मीना, मनोज मावई सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|