हरिशेवा में अधिक मास कथा 18 से, पहले दिन निकलेगी शोभायात्रा
हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) में होने वाली कथा की तैयारियों के लिए बैठक महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के निर्देश से संत मायाराम के सानिध्य में हुई।
इसमें बताया गया कि कथा की शुरूआत में श्रावण शुक्ला एकम मंगलवार 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे पेच के बालाजी से कलश यात्रा आरंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल हरिशेवा सनातन मंदिर के कथा पांडाल में पहुंचेगी। पंडित गौरीशंकर शास्त्री महाराज (दूधाधारी गोपाल मंदिर) भीलवाड़ा के मुखारविंद से ज्ञान तथा भक्ति रस सत्संग का पान कराएंगे।
आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में सनातन सेवा समिति के मंत्री अशोक मूंदड़ा, रवीन्द्र जाजू व सचिन पाठक ने जानकारी दी। श्याम ओझा, दिनेश ओझा ने इनको संतुलित करते हुए और गुरुजी के निर्देश से इस आयोजन को अंतिम रूप दिया। कलश यात्रा की तैयारी के लिए बाबूलाल सेन, विनोद कचोलिया ने विभिन्न मंदिरों में संपर्क करने की जवाबदारी ली। गायत्री देवी सोनी, चित्रा लुभानी, लक्ष्मी वर्मा, रेखा कंवर, सीतादेवी ने भीलवाड़ा में चलने वाले मातृशक्ति मंडलों सत्संग मंडलों में संपर्क करने का जिम्मा अपने पास लिया। संत मायाराम जी ने एक फ्लेक्स पोस्ट का विमोचन कर अपने आशीर्वचन में कहा कि पुरुषोत्तम मास (अधिक मास)की कथा का अपना महत्व है।