मां इंदरगढ़ में निर्माणाधीन धर्मशाला की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई, चालू वित्तीय वर्ष मैं कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा


गंगापुर सिटी, 20 मई। पंकज शर्मा। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी में गंगापुर वालों की निर्माणाधीन धर्मशाला के अब तक के निर्माण कार्य प्रगति रिपोर्ट को लेकर निर्माण कमेटी की एक बैठक सोमवार रात्रि 7:30 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने समिति कार्यालय पर रखी गई बैठक में समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने कहा कि धर्मशाला का निर्माण प्रगति पर है। लगभग 60% कार्य पूर्ण होने को है आगे नए ट्रस्टी जोड़कर निर्माण कार्य कराया जाना है। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने धर्मशाला का निर्माण शीघ्र पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि अब तक के निर्माण के साथ यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था सुचारू की जावे। जिसके लिए सड़क फील्ड में गार्डन मैनगेट निर्माण आदि शीघ्र तैयार किया जावे। नरदेव गुप्ता ने कहा की नए ट्रस्टी बनाने के लिए अब तक के ट्रस्टीयो की सूचीबद्ध करके नए सदस्यों की सूची तैयार की जावे। मनीष सिंघल द्वारा अब तक के धर्मशाला निर्माण का ब्यौरा पेश किया। दुर्लभ गोयल ठेकेदार ने निर्माण से संबंधित सुझाव रखें। डॉ सीताराम द्वारा नए सदस्य बनाने पर अपने सुझाव रखें। कमेटी महामंत्री वेद प्रकाश मंगल द्वारा धर्मशाला निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखते हुए कहा की धर्मशाला निर्माण द्रुतगती से चल रहा है। इस मौके पर कैलाश बाबा ए ई एन, के, जी गुप्ता, आकाश गर्ग, योगेश गर्ग, आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  बलशाली बालाजी मंदिर आरके कॉलोनी में पौषबड़ा महोत्सव आयोजित
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now