डीग 26 दिसंबर | गुरुवार को शहर के कामां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा गुरु गोविंद सिंह एवं उनके पुत्रों द्वारा दी गई शहादत को नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया।तथा गुरु गोविंद सिंह एवं उनके साहिबजादौ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
इस दौरान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता अमरनाथ गुप्ता ने कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा करने के लिए गुरु श्री गोविंद सिंह जी और उनके चार पुत्रों ने अपना बलिदान दिया। तथा गुरु गोविंद सिंह जी के बताएं धर्म के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के बलिदान की गौरव गाथा भारतीय इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है ।जो भारतीय समाज को धर्म और नैतिकता पर चलने की प्रेरणा देती है ।
इस अवसर पर गोपाल इंदौलिया, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण जोशी,हरपाल सौलंकी ,इंदर सिंह, देवेश यादव ,पवन खंडेलवाल,इंद्रजीत सांखला ,तुषार कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।