जनता को करना पड़ रहा है नगर पंचायत शंकरगढ़ की गणेश परिक्रमा


ईओ को तीन जगह का चार्ज मिलने से हो रहा कार्य प्रभावित

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में एक बड़ी समस्या सामने आ रही है।जहां एक ईओ अमित कुमार यादव को तीन अलग-अलग जगहों का चार्ज दिया गया है। गौरतलब है कि शंकरगढ़,कोरांव, सिरसा इससे न केवल अधिकारी का काम प्रभावित हो रहा है, बल्कि जनता भी परेशान हो रही है।एक अधिकारी को तीन जगहों का चार्ज देने से उनके काम का बोझ बढ़ गया है, जिससे वे अपने काम को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इससे जनता को अपने कामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं। शंकरगढ़ के निवासियों का कहना है कि छं महीने से एक अधिकारी तीन जगहों का चार्ज देख रहा है जिसके एक जगह समय दे पाने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है और नगर पंचायत के लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है और वे सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।सरकार को इस समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाने चाहिए, नाराज नगर वासियों का कहना है कि आखिर सरकार के पास क्या मजबूरी है ,यह परेशान जनता को बताएं कि एक नगर पंचायत में एक ही अधिकारी बैठाया जा रहा हैं। अगर एक ही अधिशासी अधिकारी तीन नगर पंचायतों मे कार्य करें तो कामकाज क्या सुचारू रूप से चल पाएगा। तीन जगह का चार्ज एक दिन आना दो दिन नहीं आना तीसरे दिन कार्यालय में पहुंचने वाला परेशान व्यक्तियों के कार्य भी नहीं हों रहे हैं क्योंकि कि तीन दिन में आएं अधिकारी को समझने में लग जाते हैं फिर चौथे दिन अधिकारी को नहीं आना तो इस तरह में केवल आफिस का चक्कर मारने के बराबर हों गया इसी तरह हर व्यक्ति को कार्यालय की गणेश परिक्रमा करना पड़ रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now