बांसवाड़ा|वागड़ चोखला ग्राम इकाई परतापुर के सौजन्य से आयोजित इस त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता परतापुर समाज के अध्यक्ष सुधीर भट्ट ने की।मुख्य अतिथि वागड़ चोखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या रामसौर, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी पाँचवड़ा एवं अनिल पंड्या आंजना थे। अति विशिष्ट अतिथि दीपक त्रिवेदी डॉक्टर अशोक जोशी दिनेश जोशी लक्ष्मी दत्त उपाध्याय अशोक पंड्या,रविंद्र उपाध्याय,वासुदेव जोशी नंदकिशोर भट्ट एवं मणिलाल भट्ट थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के दौरान परतापुर त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति द्वारा दीप पूजन मंत्रोच्चार किया गया। समाज अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या द्वारा ध्यान व प्रार्थना करवाई गई। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चोखला द्वारा दिनांक 17 व 18 मई 2025 को अरथुना बालाजी हनुमान जी मंदिर परिसर में सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम पोरडा इकाई के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा। जिसमें अब तक 15 बटुकों का पंजीयन हुआ है। साथ ही विराट स्तरीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा जो की 17 मई सांय 8:00 बजे होगा।बैठक में सभी 17 इकाइयों के अध्यक्ष
सुभाष भट्ट परतापुर,
नरेश त्रिवेदी रामसौर, दिनेश भट्ट आंजना, अनिल उपाध्याय झडस,
चंद्रकांत जोशी जेठाना, अशोक पाठक भीलूड़ा,
नंदकिशोर पंड्या मोटी बस्सी डायालाल उपाध्याय कुशलकोट ,
प्रवीण जोशी पाँचवडा,
पंकज पुरोहित पोरडा, प्रभाषणकर त्रिवेदी नवागांव, हितेश जोशी भगोरा, शैलेश जोशी दीवड़ा बड़ा,ने समाज को संबोधित किया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में 17 गांव के पंच प्रतिनिधियों के साथ-साथ त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज परतापुर की समस्त मातृशक्ति उपस्थिति रही। मातृशक्ति का नेतृत्व करते हुए वंदना भट्ट ने समाज में महिलाओं के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव अशोक पंड्या, दिनेश भट्ट ने किया।